बुधवार, 20 जनवरी 2010

  • 40 वाट ट्यूब लाइट की जगह 36 वाट की पतली ट्यूब लगाये.
  • नाइट लेम्प में 15 वाट के बल्ब की जगह 2 वाट का ऑरेवा नाम का orpat कंपनी का सी.एफ.एल लगाएं यह एक साल की वारंटी के साथ आता है.
  • डेस्क टॉप कंप्यूटर की जगह लैपटॉप कंप्यूटर ख़रीदे, ये डेस्क टॉप कंप्यूटर से काफी कम बिजली की खपत करते है और इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है की इसे कही भी ले जाकर इस्तेमाल कर सकते है.
  • अपने वाशिंग मशीन का कपडे सुखाने वाला भाग 'ड्रायर' तभी इस्तेमाल करे जब धूप न निकली हो, जहा तक हो सके कपडे धूप में ही सुखाये, अगर ड्रायर इस्तेमाल करना हो तो उसे कम समय जैसे 1 या 2 मिनट के लिए सेट करे.

रविवार, 3 जनवरी 2010

बिजली कि बचत कैसे करे




नमस्कार दोस्तों , जैसा की आप जानते है की बिजली हमारे जीवन की बहुत बड़ी आवश्यकताओ में से एक है, आज हम बिना बिजली के जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते, यहाँ हम बिजली की बचत करने के उपाय जानेगे।

  • बल्ब की जगह सी.ऍफ़.एल का प्रयोग करे यह सामान्य बल्ब के मुकाबले अस्सी प्रतिशत बिजली की बचत करते है




  • अपने टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि उपकरणों को स्टैंड बाई मोड में रखे, बल्कि उन्हें मेन स्विच से ऑफ करे क्योंकी स्टैंड बाई मोड में आप का उपकरण बिजली की खपत करता रहता है
  • नाइट बल्ब पंद्रह वाट की जगह दस वाट का इस्तेमाल करे, आप इसकी जगह एल..डी बल्ब का भी इस्तेमाल कर सकते है